हरदा

संक्रांति उपरांत मंडी में सोयाबीन की आवक बढ़ी

बाजार में सौ से ढ़ाई सौ रूपये की तेजी

ट्रालियों से लबालब शेड

अनोखा तीर, हरदा। मकर संक्रांति के अगले दिन यानि मंगलवार 16 जनवरी को मंडी में बंपर आवक रही। इस दौरान सभी शेड फुल थे। हालांकि, व्यापारियों ने सभी ट्रालियों का भाव किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय कृषि उपज मंडी में विगत दिनों अवकाश के कारण मंडी में फसलों की नीलामी नही हुई थी। लेकिन संक्रंाति पर्व के बाद जहां खरीदी को लेकर व्यापारियों में उत्साह है, वहीं सूखी और साफ फसलों पर बेहतर भाव मिल रहा है। मंडी प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को आवक में वृद्धि हुई है। इस दिन सोयाबीन साढ़े 4 हजार रूपये के ऊपर बिका। उधर, व्यापारियों के मुताबिक सीजन से पृथक किसान साफ-सुथरी फसल लेकर आ रहे हैं। जिसका उन्हें वाजिफ दाम मिल रहा है। उन्होंनें आगे भाव में सुधार की उम्मीद भी जताई है। इसी तरह टिमरनी में भी आवक में इजाफा दर्ज हुआ है। जिसमें सोयाबीन और मक्का की सर्वाधिक आवक रही। जबकि मूंग और चना की आवक ना के बराबर थी। साथ ही गेहूॅ की १३२४ क्विंटल की आवक हुई है। गेहूॅ २१७१ से २७६१ मॉडल रेट २५६० रूपये क्विंटल बिक रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker